अपराधउत्तराखंडनैनीतालराजनीति

हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा पर पूर्व सीएम हरीश रावत का बयान

हल्द्वानी : 8 फरवरी को बनभूलपुरा में हुई हिंसा के अब हालात सामान्य हो रहे हैं जिला प्रशासन ने क्षेत्र से कर्फ्यू पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। आगज़नी और हिंसा की इस घटना में पुलिस द्वारा अब तक 74 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बनभूलपुरा दंगे के न्यायिक जांच की मांग राज्य सरकार से की है।

आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा इस पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच हो इस घटना के पीछे जिन लोगों का भी हाथ हो उनको सजा मिलनी चाहिए उन्होंने कहा भाजपा को तात्कालिक लाभ न देखकर राज्य के दीर्घकालीक लाभ को देखना चाहिए ऐसे में इस पूरे मामले की जांच हो ताकि असल दोषी लोग पकड़े जाएं उन्होंने कहा कि जिसने गलतियां की है उन्हें इसकी सजा मिलनी चाहिए लेकिन बड़ा सवाल यह उड़ता है कि यह घटना पहले से निर्धारित स्क्रिप्ट तो नहीं थी। यह भी

आदेश जारी वही लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जनता 10 सालों के बाद परिवर्तन का मूड बना चुकी है 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जैसे भी उथल-पुथल का माहौल देश के अंदर चल रहा हो उसका कोई भी असर नहीं पड़ेगा जनता ने परिवर्तन का मूड बना लिया है और 2024 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

हल्द्वानी में हुई हिंसा पर काग्रेंस के दिग्गज नेता एंव उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन की जल्दबाजी के चलते इतनी बड़ी हिंसा हुई जिसमें कई लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि जब गुप्तचर विभाग ने प्रशासन को पहले ही मना कर दिया था कि इलाके के लोगों को विश्वास में लेकर कार्रवाई की जाए लेकिन प्रशासन ने आनन फानन में कार्रवाई को अंजाम दिया जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं प्रशासन की भारी लापरवाही इस मामले में सामने में आई है जिसके चलते कई बेकसूर लोगों की जान चली गई उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर जांच सही तरीके से होती है तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button