प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पहुंचे हरिद्वार, बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत
हरिद्वार – बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट हरिद्वार पहुंचे। जहां बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। नए प्रदेश अध्यक्ष का विधानसभा वार स्वागत किया गया। इस दौरान उत्साहित भाजपाइयों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को फूल मालाएं पहनाई और आतिशबाजी भी की। स्वागत के बाद महेंद्र भट्ट हर की पैड़ी पर पहुंचे जहां उन्होंने गंगा आरती में हिस्सा लिया, और राष्ट्रीय ध्वज वितरण कार्यक्रम में भी शामिल हुए। आपको बता दें कि महेंद्र भट्ट ने कहा कि वे अपनी गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की यात्रा मां गंगा की नगरी हरिद्वार से शुरू कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया है, इसके लिए वे उनके आभारी है।