चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर SSP श्वेता चौबे ने ली बैठक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने पुलिस लाईन पौड़ी में मासिक अपराध गोष्ठी में आगामी चार धाम यात्रा हेतु कमर कसने के लिये अधीनस्थों को कडे दिशा निर्देश दिए। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु अभी से रुट डायवर्जन एवं यातायात प्लान तैयार करने, पार्किग स्थल चिन्हित कर बाजार के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने यात्रा रूट के मुख्य स्थानों पर पानी की व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर उनको समय से पत्राचार की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही यात्रा रूट में पड़ने वाले चैक पोस्ट एवं बैरियर्स जो कि जीर्ण-शीर्ण एवं खराब स्थिति में है उनकी मरम्मत एवं सही करने की कार्यवाही समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आगामी महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर जनपद के नीलकण्ठ महादेव मन्दिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ रहती है. जिसके दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग करने, संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन करने, जनपद में आवागमन करने वाले वाहनों और व्यक्तियों की लगातार चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया।
साथ ही आगामी अन्य त्यौहारों के मद्देनजर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अभी से तैयारियां पूर्ण करने हेतु सभी सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया। श्रीमती चौबे ने कहां कि वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से चल रहे अभियान के तहत जो शेष ईनामी, वाँछित अभियुक्त हैं, उनकी शीघ्र गिरफ्तारी करें। गैंगस्टर एक्ट के तहत एवं नशे के अवैध धन्धों में लिप्त होकर जिन अभियुक्तगणों ने अवैध रूप से सम्पत्ति अर्जित की है, उनकी अवैध अर्जित सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही करने को कहा।
यह भी पढ़े- देहरादून : फर्जी डिग्री बेचकर 90 करोड़ की संपत्ति का बना मालिक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
थानों में विगत 06 माह से अधिक लम्बित विवेचनाओं के सफल निस्तारण एवं 01 माह से अधिक समय से लम्बित चल रहे शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने तथा अहकमात न्यायालय का समय पर निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद के समस्त थानों पर माल मुकदमाती से सम्बन्धित लम्बित मालों के निस्तारण हेतु अभियोजन अधिकारी एवं सम्बन्धितों से समन्वय स्थापित जल्द से जल्द मालों का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। सोशल मीडिया एवं मॉनिटरिंग सैल को जनपद में सोशल मीडिया पर निरन्तर कड़ी निगरानी रखने तथा अफवाह फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।