उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बाघ की दहशत इन दिनों लगातार बढ़ रही है। आए दिन गुलदार आबादी वाले इलाकों में चहलकदमी करते दिखाई दे रहे हैं। गुलदार कई लोगों को अपना निवाला बना चुका है। जिससे गुलदार का आतंक बना हुआ है। वहीं अब एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कीर्तिनगर विकासखंड में मवेशियों के लिए जंगल चारा लेने गई पांच महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। एक ही दिन में बाघ द्वारा पांच महिलाओं पर हमला किये जाने से क्षेत्र में दहशत और भी बढ़ गई है।
बाघ ने जब महिलाओं पर हमला किया तो महिलाओं ने हिम्मत नहीं हारी, उन्होंने शोर और पत्थर बरसाकर गुलदार को भागने पर मजबूर कर दिया। लेकिन जाते-जाते गुलदार ने एक और महिला पर हमला कर दिया, लेकिन वहां भी महिला के शोर करने के बाद गुलदार झाड़ियों में भाग गया। फिलहाल सभी महिलाओं को अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है।
गुलदार के हमले में मेघना चौहान 30 साल, सुमित्रा चौहान 32 साल, सम्पदा देवी 70 साल, बसंत गिरी 90 साल, प्रकाशी देवी 60 साल घायल हो गए। घटना के बाद शिक्षा विभाग ने विकासखंड के सारे सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
गुलदार की धमक से लोगों में खौफ का माहौल है और लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। वहीं घटना के बाद गुलदार खेतों में आराम से चहलकदमी करते दिखाई दिया।