ट्रेंडिंगदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Srinagar Live: 370 हटने के बाद पीएम मोदी के स्वागत में सड़क पर उतरे लाखों लोग

लोकसभा चुनाव आने से पहले देशभर में सियासी माहौल देखने को मिल रहा है। इसी बीच आज पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पहली बार रैली करने श्रीनगर पहुंच गए हैं।

Srinagar Live: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कश्मीर के श्रीनगर में विशाल रैली आयोजित हुई। बीजेपी ने दावा किया है कि कश्मीर के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी रैली है। बता दे कि इस रैली में 2 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए है। श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में करीब 10 बजे से कार्यक्रम शुरू हो चुका है। पूरे कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त की गई है। पीएम मोदी ने आज 7 किलोमीटर का रोड का सफर तय किया और बख्शी स्टेडियम पहुंच गए है। उनकी रैली से पहले ही श्रीनगर को तिरंगे और बीजेपी के झंडों से सजाया गया है।

विकास योजनाओं का करेंगे अनावरण

पीएम मोदी बख्शी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित कर रहे है। इसके बाद पीएम  6400 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण भी करेंगे। श्रीनगर में सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए श्रीनगर में छोटी सड़कों को भी सील किया गया है। 24 घंटे पहले से ही स्टेडियम के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई। कश्मीर में इतनी बड़ी जनसभा हाल-फिलहाल मे नहीं देखी गई है।

पीएम मोदी की सूरक्षा के पूरे इंतजाम

पीएम मोदी की यात्रा के मद्देनजर श्रीनगर शहर में ड्रोन और क्वाडकॉप्टर की उड़ान पर अस्थायी रूप से बैन लगा हुआ है। बुधवार को लागू हुए श्रीनगर पुलिस के निर्देश में कहा गया कि शहर में सभी अनधिकृत ड्रोन चलाने पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। श्रीनगर पुलिस ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,’ड्रोन नियम, 2021 के नियम 24(2) के प्रावधानों के मुताबिक, श्रीनगर शहर को तत्काल प्रभाव से ड्रोन  क्वाडकॉप्टर के संचालन के लिए ‘अस्थायी रेड जोन’ घोषित किया गया है।’

स्कूल बंद के साथ बोर्ड परीक्षा भी स्थगित

पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर श्रीनगर में प्रधानमंत्री के दौरे वाले रास्ते में पड़ने वाले कई स्कूल बुधवार और गुरुवार के लिए बंद कर दिए गए हैं। आज होने वाली बोर्ड परीक्षाएं अगले महीने तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं।

1400 करोड़ के पर्यटन से जुड़े प्रोजेक्ट

पीएम मोदी श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर कार्यक्रम में शामिल हुए है। केंद्र शासित प्रदेश में कृषि-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए लगभग 5,000 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button