मासी में हुआ सोमनाथ मेले का शुभारंभ, कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा
अल्मोड़ा- उत्तराखंड में जिला अल्मोड़ा स्थित चौखुटिया में मासी के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक सोमनाथ मेले का आगाज रविवार देर शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया है। सोमनाथ सांस्कृतिक समिति सोमेश्वर के कलाकारों ने बाबा गौरिया की जागर के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। मेले का उद्घाटन जिला पंचायत उपाध्यक्ष कांता रावत, ब्लॉक प्रमुख किरन बिष्ट, मेला समिति अध्यक्ष दयाल बिष्ट, धीरज रावत, प्रधान दीपा मासीवाल आदि ने संयुक्त रूप से किया।
आपको बता दें कि मासी में सोमनाथ का मुख्य मेला बैसाख के अंतिम सोमवार को लगेगा जबकि रविवार शाम को मेले का आगाज हो गया है। रातभर चलने वाले मेले में सल्ट से भी लोग पहुंचते हैं इसलिए इसे सल्टिया सोमनाथ कहा जाता है। मेले में पहुंचे अतिथियों का दोनों आलों (धड़ों ) के सदस्यों ने स्वागत किया। सोमनाथ मंदिर सांस्कृतिक समिति सोमेश्वर के कलाकारों ने बाबा गौरिया की जागर और वंदना से रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत की। कलाकारों ने लोक नृत्य ठंडो रे ठंडो मेरो पहाड़क पाणी पर शानदार प्रस्तुति दी। लोक कलाकार भवानी राम की टीम ने हुड़के की थाप पर भगनौल गाए। वहां पर शंकर बिष्ट, शंकर रावत, विनोद मासीवाल, मोहन रावत, नरेंद्र बिष्ट ,चंदन सिंह बिष्ट आदि थे।