सितारगंज के सिडकुल कार्यालय में तैनात अकाउंटेंट उमेश कुमार को सतर्कता अधिष्ठान अधिकारियों द्वारा ₹9000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।
शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान कार्यालय पर शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसके द्वारा एल्डिको सिडकुल में दो प्लांट के लिए आवेदन किया था। जिसका आवंटन होने एवं पूर्ण भुगतान करने के बाद भी रजिस्ट्री की एन.ओ.सी उपलब्ध कराने के लिए सिडकुल सितारगंज में तैनात लेखाकार उमेश कुमार द्वारा ₹9000 की रिश्वत की मांग की गई।
शिकायत की जांच करते हुए सतर्कता अधिष्ठान, हल्द्वानी द्वारा ट्रैप टीम का गठन किया गया। जहां टीम ने आर.एम. सिडकुल, सितारगंज के लेखाकार उमेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश जोशी निवासी चांदमारी थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल को ₹9000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों सिडकुल कार्यालय सितारगंज से गिरफ्तार किया गया।
लेखाकार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल अभियुक्त से पूछताछ भी जारी है।
निदेशक सतर्कता डॉ. वी.मुरुगेशन द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
भ्रष्टाचार के विरुद्ध चले अभियान में अगर आपके आसपास भी कोई अधिकारी रिश्वत की मांग करता है तो टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर संपर्क कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।