मसूरी में सर जॉर्ज एवरेस्ट हैली सेवा का विरोध
सर जॉर्ज एवरेस्ट क्षेत्र से पर्यटन विभाग द्वारा हिमालय दर्शन नाम से हैली सेवा का शुभारंभ पर्यटन दिवस पर किया गया था.. जिसका संचालन एक निजी कंपनी द्वारा हिमालय दर्शन के अंतर्गत पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को हेलीकॉप्टर से क्षेत्र भ्रमण कराया जा रहा है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने विरोध करना शुरू कर दिया है उनका कहना है कि वाइल्ड लाइफ सेंचुरी होने से वहां मौजूद जंगली जानवरों और पशु पक्षियों को भारी परेशानी हो रही है और क्षेत्र में इस क्षेत्र में हैली सेवा को बंद किया जाना चाहिए
कोतवाली मसूरी में कांग्रेस पार्टी ने जिला परिषद अधिकारी के खिलाफ लिखित तहरीर देकर हैली सेवा को बंद करने की मांग की है और हेली सेवा बंद ना होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है