Shubhman Gill को अस्पताल से मिली छुट्टी पर पाकिस्तान से मैच खेलने पर संशय
डेंगू के इलाज के बाद शुभमन गिल को अस्पताल से मिली छुट्टी,शनिवार को खेले जाने वाले पाकिस्तान के मैच के खिलाफ पर अनिश्चिता। प्लेटलेट गिरने पर अस्पताल में किया गया था भर्ती
आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2023 के भारत के पर्दार्पण मैच में भारत के ओपनर Shubhman Gill के बाहर बैठने के बाद, अब ऐसे आसार बन रहे है की गिल अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ भी मैच मे बाहर बैठ सकते है।
सोमवार को, बी.सी.सी.आई. ने पहली बार गिल की सेहत पर बयान जारी किया, जिसमें कहा गया की 24 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज़ ने टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं की जहाँ भारत और अफगानिस्तान का मैच होना है।
चेन्नई मे प्लेटलेट कम होने पर गिल को कावेरी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। लेकिन सोमवार शाम उन्हे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हालाँकि 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच मे गिल का खेलना अनिश्चित है।
पी.टी.आई के मुताबिक, गिल की प्लेटलेट कम होने से चिंता बढ़ गई थी, जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हे हवाई यात्रा करने से परहेज़ करने की सलाह दी। बी.सी.सी.आई. के चिकित्सक रिजवान खान इस समय चेन्नई में गिल का ईलाज़ कर रहे है।
भारत के आगामी कार्यक्रम
भारत 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ दिल्ली में मैच खेलेगा इसके बाद भारत 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ बहुप्रतीक्षित मैच के लिए दिल्ली से अहमदाबाद के लिए सफर करेगा। हालाँकि भारत को शुभमन गिल की कमी महसूस होगी पर उन्हे अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाना होगा।
भारत की चिंता का विषय
भारत की सबसे बड़ी चिंता का विषय इस समय फॉर्म से जूझ रहे उसके ओपेनर्स है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मैच में भारत के ओपनर रोहित शर्मा 6 गेंद खेल के 0 पर आउट हो गए थे तो वहीं ईशान किशन केवल 1 गेंद में पवेलियन लौट गए थे।
भारत बनाम अफगानिस्तान संभावित 11
रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,हार्दिक पाण्ड्य, रवींद्र जडेजा, रवीचन्द्रन अश्विन / शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज