उत्तराखंडखेल कूदट्रेंडिंगदुनियादेहरादून

Shubham Mehra : अब दुनिया देखेगी अल्मोड़ा के शुभम का दम,बॉडीबिल्डिंग में जीत चुके हैं पदक

Shubham Mehra : Now the world will see the strength of Shubham, he has won medals in bodybuilding.

Shubham Mehra : बॉडी बिल्डर शुभम महरा का चयन इस वर्ष मलेशिया और मालद्वीप में होनी वाली एशिया बॉडी बिल्डिंग और विश्व बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में हो गया हैं। देखा जाए तो उत्तराखंड के होनहार बेटे शुभम मेहरा ने गत वर्ष टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए मालदीव में साउथ एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में पदक हासिल करके पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया था।

इसे भी पढ़े – https://voiceofuttarakhand.com/dehradun-order-to-remove-525-houses-situated-on-the-banks-of-rispana-river-by-june-30-panic-among-people/

वहीं एक बार फिर अल्मोड़ा के शुभम का चयन भारतीय टीम के लिए 75 किग्रा वर्ग में हुआ है । उन्होंने इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन (IBBF) द्वारा केरल के कोच्चि शहर में आयोजित 24वीं बॉडी बिल्डिंग इण्डियन टीम चयन ट्रायल दिया था। हालांकि अब वे मालद्वीव में होने वाली विश्व बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप और मलेशिया में होने वाली एशियाई बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि शुभम मूल रुप से बागेश्वर जनपद के कौसानी का रहने वाला हैं। वर्तमान में अल्मोड़ा के पूर्वी पोखरखाली मोहल्ले में रहते हैं। वहीं उनके पिता डॉ. महेंद्र सिंह महरा हरिदत्त पेटशाली इंटर कालेज चितई में प्रधानाचार्य के पद कर कार्यरत हैं तथा उनकी माता संगीता महरा राजकीय जूनियर हाईस्कूल गिरचोला में शिक्षिका हैं। उनकी एक बहन हैं जो आईटी सेक्टर में कार्य करती हैं।  शुभम की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button