पसिफ़िक गोल्फ एस्टेट में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम
देहरादूनन भारत वर्ष के मशहूर व लोकप्रिय आवासीय प्रोजेक्ट पसिफ़िक गोल्फ़ इस्टेट देहरादून में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया गया कार्यक्रम में भारतीय देवी देवताओं की परम्परागत झांकियों रेज़िडेंट्स के दर्शनार्थ प्रस्तुत की गयी इसके अलावा श्री राधा कृष्णा भगवान की लाइव रास लीला का आयोजन भी किया गया सोसायटी के बहुत सारे नन्हे मुनहे बचों ने श्री राधा कृष्णा के वेश भूषा में अपनी खूबसूरत प्रस्तुतियाँ से जनता का मन मोह लिया भजन गायक श्री Guruvinder सिंह (रवि जी ) व उनकी टीम के द्वारा गाए गये भजनो ने भी लोगों को रात १२ बजे तक उठने नही दिया रात्रि १२ बजे कृष्णा भगवान का जनम होते ही कार्यक्रम स्थल पर आतिशबाजी होने लगी तत्पश्चात् पूजा अर्चना के बाद केक काट कर भी भगवान जी का जन्मोत्सव मनाया गया कार्यक्रम स्थल ऐसा प्रतीत हो रहा था
जैसे वृंदावन की पावन धरती पर साक्षात भगवान श्री कृष्णा आ गए हों सॉसायटी के सेकडो निवासियों ने कार्यक्रम मैं बड़ चड कर भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पसिफ़िक डिवेलप्मेंट कॉर्परेशन लिमिटेड की और से कार्यक्रम में आए सभी लोगों के लिए तरह तरह के प्रसाद की व्यवस्था की गई थी आपको अवगत करवाते चलें की पसिफ़िक ग्रूप के chairman श्री सुदर्शन कुमार बंसल के द्वारा पूर्व में भी भारत वर्ष के कई स्थानो में धर्मार्थ हेतु धर्मशालाएँ भंडारे व गौ शालाएँ चलाई जा रही हैं
कार्यक्रम में सॉसायटी के निवासियों द्वारा ऐड्रेस इंडिया के director व जाने माने रियल इस्टेट गुरु श्री संजय गर्ग जी को सम्मानित किया गया
आज के इस कार्यक्रम मैं पसिफ़िक गोल्फ़ इस्टेट उत्सव समिति की ओर से श्री शरद गुप्ता श्री Satender सिंह साहनी रणबीर साहनी श्री अरविंद कपूर श्री नागेंद्र नाथ मिश्रा col रोहित मिश्रा श्री जितेंदर सचान मिस अंजु कम्बोज सरिता जी दीक्षा वरुण मेहता सार्थक तिवारी श्री बलजीत कक्कड़ Smt रुचि सचान Smt नेहा शर्मा श्री सिसोदिया जी आदि ने मुख्य भूमिका निभायी