Share Market Holiday: देश में कुछ दिनों बाद से ही वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 19 अप्रैल 2024 से लोकसभा चुनाव की वोटिंग शुरू होने वाली है। इस बार 7 चरणों में मतदान होने वाला है। देश में चुनावी माहौल को देखते हुए शेयर मार्केट के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई ने भी छुट्टियों की घोषणा की है।
जानकारी के अनुसार 20 मई 2024 को मुंबई में मतदान होंगे। ऐसे में आम चुनाव के लिए मतदान के कारण 20 मई 2024 को शेयर बाजार बंद रहेगा।इस दिन इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और एसएलबी (सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग) सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा।
Also Read: Sanjay Tandon को मिली चंडीगढ़ लोकसभा सीट से टिकट, किरण खेर का पत्ता हुआ साफ
कौन-से दिन बंद रहेगा शेयर बाजार
- ईद-उल-फितर (ईद) के मौके पर आज 11 अप्रैल 2024 को शेयर बाजार बंद है।
- इसके बाद 17 अप्रैल 2024 को भी रामनवमी के अवसर पर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा।
- इसके अलावा 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर भी ट्रेडिंग नहीं हो पाएगी।
Also Read: Patanjali: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई उत्तराखंड सरकार को फटकार, कहा ‘हम अंधे नहीं हैं’
यहां चेक करें शेयर मार्केट हॉलिडे लिस्ट
अगर आप खुद भी शेयर मार्केट हॉलिडे लिस्ट चेक करना चाहते हैं। तो आप बीएसई की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां आपको वेबसाइट का लिंक भी दिया गया है(https://www.bseindia.com/static/markets/marketinfo/listholi.aspx/) यहां पर क्लिक करके भी बीएसई हॉलिडे लिस्ट चेक कर सकते हैं।
आज कैसा है बाजार का हाल
फिलहाल खबर लिखते वक्त सेंसेक्स 0.42 फीसदी तेजी के साथ 75,054.32 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 75.35 अंक या 0.33% की बढ़त के साथ 22,741.65 अंक पर कारोबार कर रहा है। दोनों प्रमुख सूचकांक ने नया रिकॉर्ड बनाया है। आज पहली बार सेंसेक्स 75,000 और निफ्टी 22,700 के पार पहुंचा है।