Rudrapur में देह व्यापार का भंडाफोड़, दो महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार
गिरफ्त में आए लोगो के पास से 3,500 रुपए की नकदी और आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।
रुद्रपुर, उत्तराखण्ड(Uttarakhand के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से हैरान करने वाली ख़बर सामने आई है। जहां एक महिला अपने घर में देह व्यापार का धंधा करा रही थी। इसकी शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही की जिसमें महिला समेत तीन लोगों को पकड़ लिया गया है।
गिरफ्त में आए लोगो के पास से 3,500 रुपए की नकदी और आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। इस दौरान टीम ने तीन महिलाओं को भी छुड़ाया है।
सीओ सिटी अनुषा बड़ोला ने बताया कि शुक्रवार रात सूचना मिली कि ट्रांजिट कैंप तीनपानी डैम के पास एक मकान में महिला देह व्यापार करा रही है। सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम गंगापुर रोड के किनारे निर्माणाधीन मकान के सामने बने मकान पर दबिश दी। जहां मकान पर एक महिला और पुरुष बरामदे में बैठे हुए थे। जो पुलिस को देख भागने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें दबोच लिया। इस दौरान पकड़ी गई महिला ग्राम फुलसुंगी की निवासी है जबकि युवक ने अपना नाम पता फुलसुंगी ट्रांजिट कैंप निवासी संजय कुमार पुत्र सरजू बताया। बाद में पुलिस टीम ने घर के अंदर जाकर कमरों की तलाशी ली तो एक बंद कमरे में एक युवक और तीन महिलाएं मिली।
पूछताछ में गिरफ्तार हुए युवक ने अपना नाम शिमला बहादुर वार्ड नंबर एक ट्रांजिट कैंप निवासी गोवर्धन पुत्र यादराम बताया। जबकि महिलाएं संजय नगर, किच्छा व मध्य प्रदेश के निवासी है। तलाशी लेने पर संजय कुमार के पास से और कमरे से आपत्तिजनक सामान और 3500 रुपये बरामद हुआ। सीओ सिटी अनुषा बड़ोला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है।