विकास की यात्रा को तेज़ करने के लिए उत्तराखंड कैबिनेट में कई बड़े फैसले; जानिए किन-किन योजनाओं को मिली मंज़ूरी
हाल-फ़िलहाल में उत्तराखंड में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई जिसमें सरकार ने कई अहम और बड़े फैसले लिए हैं | धामी सरकार का कहना है की हम उत्तराखंड को विकास की दोगुनी नहीं चौगुनी रफ़्तार पर ले जाएंगे और इसी के तहत सरकार ने स्वास्थ्य, और को लेकर कई बड़े प्रस्तावों को मंज़ूरी दी है |
किन प्रस्तावों को मिली है मंज़ूरी-
किच्छा में एम्स सैटेलाईट सेंटर बनने के लिए 100 एकड़ भूमि के प्रस्ताव को मंज़ूरी
वर्षों से टूटते-बनते सोनप्रयाग और सिरोबगड़ मार्ग के लिए मास्टरप्लान बनाने पर जोर
स्वास्थ्य विभाग में एक्सरे और टेक्नीशियन के पदों पर अब 100 नंबर का पेपर
MSMI में प्लाट ऑफ़ सैड की बिक्री को सर्कल रेट से लिंक
पहाड़ों में पार्किंग की समस्या खत्म करने के लिए THDC, RVNL, UJVNL को संस्था के रूप में मंज़ूरी
उत्तराखंड इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन मान्यता संशोधन सेवा नियमावली को मंज़ूरी
मंत्रिमंडल के ऑफिस को ई-ऑफिस के रूप में कार्य करने को मंज़ूरी