वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट ने ली सूचना आयुक्त पद की शपथ
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट ने सूचना अयुक्त पद की शपथ ले ली है। आज देहरादून स्थित राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह ने उन्हें सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलाई। राज्य सरकार ने हाल ही में उन्हें सूचना आयुक्त बनाने का निर्णय लिया था। प्रभारी सचिव सुरेंद्र नारायण पांडेय की ओर से इस बाबत आदेश जारी किए गए थे। उनके सूचना आयुक्त बनने पर राज्य आंदोलनकारियों एवं पत्रकार बिरादरी ने उन्हें बधाई दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बनी तीन सदस्यीय चयन समिति ने शासन को प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर योगेश भट्ट को सूचना आयुक्त पद पर चुना था। चयन समिति में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास शामिल थे। बतौर सूचना आयुक्त योगेश भट्ट का कार्यकाल तीन साल का होगा।
ढाई दशक से ज्यादा वक्त से पत्रकारिता से जुड़े योगेश भट्ट विभिन्न संस्थानों में काम कर चुके हैं। वे राज्य गठन के बाद उत्तरांचल प्रेस क्लब के महामंत्री और अध्यक्ष का दायित्व भी निभा चुके हैं।
पत्रकारिता में आने से पहले वे उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सक्रियता से जुड़े थे। राज्य आंदोलन के दौर में वे जेल में भी रहे।