केदारनाथ और यमुनोत्री धाम की चोटियों पर सीजन की पहली बर्फवारी
देहरादून। सोमवार देर रात मौसम ने करवट ली और केदारानाथ धाम व यमुनोत्री धाम की चोटियों पर सीजन की पहली बर्फवारी हुई। हाल ही में हुई बारिश और अब हिमपात से धामों में ठंड भी बढ़ने लगी है।
यमुनोत्री धाम के ऊपर गरुड़ गंगा टॉप, सप्त ऋषि कुंड, कालिंदी पर्वत, बंदरपूंछ, में तड़के हिमपात हुआ। हल्की बर्फबारी के बाद धाम में भी मौसम सुहावना हो गया है। मसूरी, धनोल्टी और कैंपटी में सोमवार देर रात से हल्की बारिश हो रही है। बारिश के बाद मसूरी में भी हल्का कोहरा छाया हुआ है। साथ ही ठंड भी बढ़ने लगी है।
चारों धामों में इस साल अब यात्रा के सिर्फ 37 दिन रह गए हैं। जिस तरह से यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, उससे उम्मीद है कि कपाट बंद होने तक यात्रियों की संख्या 15 लाख तक पहुंच सकती है। भक्तों की उमड़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर भी 14 से 15 घंटे खुल रहा है।