देहरादून में बिना अनुमति चल रही 4 दुकानों सील
देहरादून – बिना अनुमति के दुकानें खोलने वालों के खिलाफ पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई करते हुए चार दुकानों को सील किया गया। साथ ही चार लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। आपको बता दें कि पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने बिना अनुमति के दुकानें खोली तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। देहरादून प्राधिकरण द्वारा श्री प्रदीप अग्रवाल द्वारा धोरण रोड़ आई टी पार्क रोड , राजपुर रोड एनक्लेव के सामने बिना अनुमति के लगभग 43 x 23 feet में 4 दुकानों का निर्माण किया जा रहा था, जिसको प्राधिकरण के सचिव श्री मोहन सिंह बर्निया के आदेशानुसार EE मनोज जोशी, AE शैलेन्द्र सिंह रावत, AE प्रमोद मेहरा , AE राजेन्द्र बहुगुणा, JE सुरेन्द्र चौहान, सुपरवाइजर धर्म सिंह चौहान व महावीर सिंह और राजपुर रोड़ थाना पुलिस फोर्स की उपस्थिति में शांतिपूर्ण तरीके से सील कर दिया गया।