वीआईपी ड्यूटी से मुक्त होंगे एसडीएम, प्रोटोकॉल अफसर संभालेंगे जिम्मा

प्रदेश में एसडीएम रैंक के अधिकारियों को बीआईपी ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर यह जिम्मा प्रोटोकॉल अफसर संभालेंगे। प्रदेश के मुख्य सचिव डॉक्टर एसएस संधू ने इस बाबत निर्देश जारी किए हैं। साथ ही उन्होंने एसडीएम के 25 से 30 नए पद सृजित कर तत्काल भर्ती के निर्देश भी दिए हैं।


दरअसल अक्सर जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त रहने के कारण तमाम जरूरी काम के लिए पर्याप्त समय नहीं दे पाते हैं। इसके चलते तमाम विभागों, खासकर राजस्व विभाग में फाइलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते रोज देहरादून स्थित सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने तंबित पड़े राजस्व वादों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वीआईपी कार्यक्रमों में एसडीएम आदि को लगाने से राजस्व का काफी कार्य बाधित होता है, जिसके कारण लंबित मामलों की संख्या बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि एसडीएम रैंक के अधिकारियों को वीआईपी ड्यूटी से मुक्त कर उनके स्थान पर प्रोटोकॉल ऑफिसर की व्यवस्था की जाए।
मुख्य सचिव ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि के पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कमिश्नर कोर्ट में लंबित मामलों के निस्तारण के लिए हर माह बैठक कर मॉनिटरिंग करने और तहसीलदार कोर्ट में लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने आगामी एक दिसंबर से सभी नए वादों को राजस्व न्यायालय प्रबंधन प्रणाली (आरसीएमएस) पर ऑनलाइन करने के निर्देश भी दिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button