ऋषिकेश में एसडीएम ने ली बैठक, चारधाम यात्रा के मद्देनजर दिए निर्देश
ऋषिकेश – चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ऋषिकेश स्थित टूर एवं ट्रेवल्स ऑपरेटर एवं एजेंट के साथ आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में टूर एवं ट्रेवल्स ऑपरेटर एवं एजेंट्स का सहयोग प्राप्त करने के मद्देनजर चर्चा की गई, इसके साथ हीं संबंधित एवं ट्रैवल्स एजेंट्स को निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार से यात्रियों से ओवरचार्जिंग न किया जाए। यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उन्हें सभी समस्त सूचनाएं एवं जानकारी उपलब्ध कराई जाए, इसके अलावा बैठक में यात्रियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के भी निर्देश दिए गए।