मसूरी : अवैध निर्माण के खिलाफ एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी का बड़ा एक्शन
मसूरी में अवैध निर्माणकार्यों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। अवैध निर्माण विरोधी अभियान के तहत उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी की अगुवाई में आज प्रशासन की टीम ने नियम विरुद्ध कराए जा रहे दो निर्माण कार्यों को सील कर दिया
जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर सीलिंग की कार्रवाई की। इस दौरान अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता, सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज एवं जूनियर इंजिनियर मनवीर पंवार के साथ ही पुलिस बल भी मौजूद रहा।
अतिक्रमण के खिलाफ पहली कार्रवाई मॉल रोड के नीचे स्थित नौकिन इस्टेट क्षेत्र में की गई जहां सुरेंद्र सिंह नेगी नाम के व्यक्ति द्वारा नियम विरुद्ध आवासीय निर्माण कार्य कराया जा रहा था।
उक्त व्यक्ति को एकल आवासीय निर्माण की अनुमति प्रदान की गई थी, मगर इनके द्वारा एक अन्य व्यक्ति के साथ मिल कर दो निर्माण कार्य कराए जा रहे थे। मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने तत्काल निर्माण कार्य सील करा दिए।
दूसरी कार्रवाई आरके वर्मा रोड इलाके में, पारुल सिंघल के खिलाफ की गई। इनके द्वारा आवासीय भवन का व्यावसायिक उपयोग किए जाने के साथ ही भवन की ऊंचाई को सीमा से अधिक बढ़ाने का अवैध निर्माण कराया जा रहा था।
पूर्व में भी इन्हें निर्माण कार्य बंद करने का नोटिस दिया गया था, लेनिक इसके बाद भी चोरी छिपे काम जारी था। ऐसे में प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर सीलिंग की कार्रवाई की।
मसूरी में अवैध निर्माण कार्यो के खिलाफ प्रशासन लगातार मोर्चा खोले हुए हैं। प्रशासन को अतिक्रमणकारियों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है मगर इसके बावजूद प्रशासन का एक्शन जारी है।
उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि नियम विरुद्ध किए जा रहे निर्माण कार्यों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। मसूरी शहर तथा उसके आसपास हो रहे अवैध निर्माण के साथ ही मसूरी-देहरादून मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ भी प्रशासन का एक्शन जारी है।
यह भी पढ़ें : बिग अलर्ट : 12 दिन में साढ़े पांच सेंटीमीटर धंसा जोशीमठ, इसरो ने चेताया