सावन का आखिरी आज सोमवार, मंदिरों में हुए खास इंतजामात
हरिद्वार – सावन महीने का आखिरी आज सोमवार है, जिसको लेकर धर्मनगरी हरिद्वार में सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। हरिद्वार के कनखल स्थित भोले बाबा की ससुराल कहे जाने वाले दक्षेश्वर महादेव मंदिर पर शिवभक्त सुबह से ही पूजा पाठ कर रहे हैं। मंदिरों पर श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, सुरक्षा के लिहाज से चौक चौराहे पर पुलिस तैनात है। आपको बता दें कि सावन के चौथे सोमवार के साथ-साथ आज का दिन पुत्रदा एकादशी के कारण काफी खास है इसलिए भक्त विशेष पूजा कर रहे हैं। चौथे सोमवार के दिन हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में यहां पर शिव भक्त पहुंच रहे है। और गंगा में डुबकी लगा कर गंगा जल भरकर शिवालय पर जलाभिषेक कर रहे हैं।