सतीश कुमार करुणाकरन और आद्या वारियाथ ने मिश्रित युगल जीता।
ईरान में आयोजित हो रहे 32वें ईरान फज्र अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का दबदबा, मिश्रित युगल और एकल में जीते खिताब।
भारतीय बैडमिंटन दोस्त जोड़ी सतीश कुमार करुणाकरन और आद्या वारियाथ ने 32वें ईरान फजर अंतरराष्ट्रीय चैलेंज में मिश्रित युगल खिताब जीता। शनिवार को यज़्द, ईरान में आयोजित टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों बी सुमित रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्होंने 22-20, 21-14 के स्कोर से जीत हासिल की।
के साई प्रतीक और कृष्ण प्रसाद गैराज ने सोमवार को मेक्सिकन जोड़ी जॉब कास्टिलो और लुईस अरमांडो मोंटोया को 21-18, 21-19 से हराकर पुरुष डबल्स खिताब अपने नाम किया।
पुरुष एकल में, सतीश कुमार करुणाकरन ने फाइनल में हांगकांग के न्यूजीन हाई दंग को 17-21, 18-21 से हराया। सतीश ने अपना पहला बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 का खिताब बीते वर्ष दिसंबर में ओडिशा ओपन के रूप में जीता था। साथ ही भारत की तस्नीम मीर ने महिला एकल में हांगकांग की सिन यान हैपी लो के खिलाफ 14-21, 12-21 के स्कोर से हार दर्ज की।
इस टूर्नामेंट के माध्यम से भारतीय खिलाड़ियों ने अपने दम पर शानदार प्रदर्शन किया और अपने देश का नाम रोशन किया।