Sanjay Tandon को मिली चंडीगढ़ लोकसभा सीट से टिकट, किरण खेर का पत्ता हुआ साफ
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी की है। बीजेपी ने चंडीगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार की घोषणा की है। बीजेपी द्वारा की गई इस घोषणा से किरण खेर को बड़ा झटका लगा है। चंडीगढ़ लोकसभा सीट से किरण खेर की जगह संजय टंडन को टिकट मिली है।
Sanjay Tandon: लोकसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में पार्टी में उम्मीदवारों का फेरबदल जारी है। इसी बीच पार्टियां अपने पहले से निर्धारित उम्मीदवारों की टिकट काट कर उनकी जगह नए उम्मीदवारों को मौका दे रही हैं। ऐसा ही कुछ चंडीगढ़ में भी देखने को मिला है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी की है। बीजेपी ने चंडीगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार की घोषणा की है। बीजेपी द्वारा की गई इस घोषणा से दो बार सांसद रही किरण खेर को बड़ा झटका लगा है। चंडीगढ़ लोकसभा सीट से किरण खेर की जगह संजय टंडन को टिकट मिली है। आइए जानते है कि आखिर संजय टंडन कौन हैं?
Also Read: Bus Accident: इस राज्य में हुआ भीषण बस हादसा, 15 लोगों की मौत
संजय टंडन जाने माने राजनीतिज्ञ दिवंगत बलराम दास टंडन के बेटे हैं और चंडीगढ़ की राजनीति का बड़ा चेहरा भी है। संजय टंडन चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। संजय टंडन चंडीगढ़ की राजनीति और लोगों में अच्छी पकड़ रखते हैं। इसी वजह से पार्टी ने उन्हें चंडीगढ़ बीजेपी का अध्यक्ष भी बनाया था। 9 साल तक उन्होंने इस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी। ऐसा माना जाता है कि संजय टंडन के कार्यों की वजह से बीजेपी की स्थिति यहां काफी मजबूत रही है। फिलहाल, वह हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
Also Read: Patanjali: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई उत्तराखंड सरकार को फटकार, कहा ‘हम अंधे नहीं हैं’
संजय टंडन के पिता बीजेपी के प्रतिष्ठित नेता रहे हैं
संजय टंडन के पिता दिवंगत बलराम दास टंडन बीजेपी के सीनियर नेताओं में शुमार थे। जनसंघ की स्थापना के दौरान भी उनकी बड़ी भूमिका थी। जब बलराम दास टंडन का निधन हुआ, तब वह छत्तीसगढ़ के राज्यपाल थे। बलराम दास टंडन पंजाब के कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं।
राइटर भी है संजय टंडन
संजय टंडन राजनीति में शामिल होने के साथ-साथ लेखक भी हैं। उन्होंने अपनी पत्नी प्रिया टंडन के साथ में सात किताबें को-राइट यानी साथ में लिखी हैं। इनमें सनरेज सीरीज शामिल हैं- जैसे सनरेज फॉर संडे, सनरेज फॉर मंडे… आदि। इन किताबों में सत्य साईं बाबा की शिक्षाएं और लघुकथाएं शामिल हैं।