संध्या डालाकोटी लड़ेंगी निर्दलीय चुनाव, बोली मातृशक्ति पहुंचाएगी विधानसभा
लालकुआं। लालकुआं सीट से जहां कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और भाजपा से मोहन बिष्ट उम्मीदवार हैं. जहां कांटे की टक्कर होने वाली है वही अब मैदान में निर्दलीय चुनाव संध्या डालाकोटी भी लड़ने जा रही हैं आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने पहले लालकुआं से अपना पहला उम्मीदवार संध्या डालाकोटी को बनाया था जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने हरीश रावत को अपना उम्मीदवार बनाकर संध्या डालाकोटी का टिकट काट दिया.
जिसके बाद संध्या डालाकोटी काफी नाराज दिखाई दी और उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाए कि कांग्रेस पार्टी ने मातृशक्ति का अपमान किया है इसी के साथ संध्या डालाकोटी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया संध्या बोली कि अब मुझे मातृशक्ति का आशीर्वाद मिला है और अब मातृशक्ति का आशीर्वाद मुझे विधानसभा तक पहुंचाएगा. वही संध्या डालाकोटी ने कहा की मैं भारी मतों से जीतकर विधानसभा तक जाऊंगी और मुझे लालकुआं विधानसभा की मातृशक्ति युवा का मुझे स्नेह मिल रहा है.
संध्या डालाकोटी के चुनाव लड़ने से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व सीएम हरीश रावत की मुश्किलें अब बढ़ चुकी हैं. साथ ही संध्या डालाकोटी के साथ सैकड़ों महिला की तादाद दिखाई दी संध्या डालाकोटी ने कहा कि वह चुनाव मातृशक्ति के लिए चल रही है उन्होंने कहा कि मेरा चुनाव चिन्ह गैस चुला है और इसे देखकर ही महिलाओं के दिन की शुरुआत होती है.