नैनीतालः चंदन ने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए छोड़ दी पढ़ाई
नैनीताल। आज तक आपने सुना होगा कि कई युवा स्वरोजगार अपना रहे हैं तो कई युवा पर्यटन के विकास में काम कर रहे हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे युवा के बारे में बताने जा रहे हैं जो पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जाने जाते हैं जिनका नाम चंदन सिंह नयाल है जो नैनीताल जिले के ओखलकांडा गांव के रहने वाले हैं.
जिनकी उम्र 28 साल है चंदन का कहना है कि उन्होंने संकल्प लिया कि अगर जीवन में कुछ काम करना है तो पर्यावरण को संरक्षित करना है. जिन्होंने पढ़ाई छोड़ पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण शुरू किया और उन्होंने शुरुआत अपने गांव ओखलकांडा से की. अब चंदन का पर्यावरण के प्रति प्यार देखकर और युवा भी आगे आए हैं जो पौध रोपण में चंदन नयाल की मदद करते हैं.
चंदन नयाल को अब पर्यावरण प्रेमी के नाम से जाना जाता है पर्यावरण की जहां बात होती है तो सबसे पहले चंदन नयाल का नाम आता है क्योंकि चंदन नया लुक कैसे युवा हैं जो अभी तक करीब 50 हजार से अधिक पौधे लगा चुके हैं. चंदन पानी इकट्ठा करने के लिए जंगलों में पोखर तैयार करते हैं जिसने बारिश का पानी इकट्ठा होता है और उसके बाद उस पानी को पहुंच सिंचाई के लिए उपयोग करते हैं.