दलाल चला रहे हैं RTO दफ्तर : देखिए स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो
आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कभी न कभी आरटीओ गए होंगे। अगर आपने कायदे से लाइसेंस बनवाने का कानूनी तरीका अपनाया होगा तो आपने टेस्ट भी दिया होगा, आपसे कुछ सवालात भी किए गए होंगे और ज़ाहिर तौर आप टेस्ट में फेल हो गए होंगे। लेकिन अगर आपने गैरकानूनी तरीका अपनाया होगा तो आपने एक गुलाबी नोट दिया होगा जिसमें सारे डाक्यूमेंट्स पूरे भी किए गए होंगे। इसके बाद आपका टेस्ट भी हुआ होगा लेकिन उस गुलाबी नोट वाले चरण में आप पास हो गए होंगे।
ऐसा ही रोजाना हज़ारो लोग करते हैं। कुछ लोग जान पहचान निकाल कर थोड़ा बहुत डिस्काउंट भी करवा लेते हैं। पैसे देना उनकी मजबूरी भी है क्योंकि जिले में एक ही RTO होता है और लोग दूर दूर से लाइसेंस बनवाने आते हैं। जब टेस्ट में पास नहीं हो पाते तो पैसे देना उनकी मज़बूरी बन जाता है। और आज इसी मजबूरी के सौदागरों का स्टिंग ऑपरेशन किया वॉइस ऑफ उत्तराखंड ने।
वॉइस ऑफ उत्तराखंड की जाबाज़ और निडर पत्रकार चांदनी कुनियाल ने RTO जाकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
चांदनी ने दलालों से अपने अंदाज में बात की और सारी बातें फोन में रिकॉर्ड कर ली, इसके बाद जब दलालों को पता चला कि वो पत्रकार है दलाल अपनी बातों से मुकरने लगे और उन्होंने बदसलूकी भी की।
लाइसेंस बनवाने आए लोगों ने भी RTO और दलालों के बारे में बताया।
लाइसेंस बनवाने आए एक युवक ने बताया कि जब कानूनी तरीके से लाइसेंस बनवाने जाओ तो RTO अधिकारी फेल कर देते हैं और पैसे देने पर टेस्ट भी हवा में होता है।
अब जब पूरा सिस्टम ही अंदर से करप्ट है तो जनता किसके पास जाए।