इन दिनों सोशल मीडिया में फैन फोल्लोविंग बढ़ाने के लिए लोग अपने आस पास के लोगों को असहज कर देते है। आये दिन हम कई ऐसी रील्स देखते है जिनसे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर खासकर जो युवक अपना जलवा दिखाने के लिए युवतियों पर कमेंट करते है और फिर वीडियो बना अपने सोशल अकाउंट पर अपलोड कर देते है उनपर शिकंजा कस रही है।
ऐसे ही एक मामले पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।
युवक टेडी बियर का मास्क लगाकर बाइक चलते हुए स्कूल की छात्राओं पर कमेंट करते हुए वीडियो बना उसे अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर अपलोड करता है। पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर किया। वहीं पुलिस इस तरह की वीडियो बनाने वाले अन्य युवकों की भी तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी अनुसार पुलिस को लगातार युवक की शिकायत मिल रही थी कि एक युवक रोज़ाना अपने यू ट्यूब चैनल पर पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए स्कूल से आती जाती छात्राओं के आसपास ही वीडियो बनाया करता था। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए में पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी की, जिसके बाद पुलिस ने वायरल हो रहे वीडियो में युवक की पहचान करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने चेतावनी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे काम करने वाले अन्य युवकों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा साथ ही अगर यूट्यूब पर रील बनाने वाले युवक गलत काम करेंगे तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।