अपराधउत्तराखंडपुलिसहरिद्वार

रूड़की: टेडी बियर वाला हेलमेट पहन युवतियों पर करता था कमेंट, हुआ गिरफ्तार

सोशल मिडिया पर फैन फोल्लोविंग के चक्कर में टेडी बियर हेलमेट पहन युवतियों पर कमेंट करने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

इन दिनों सोशल मीडिया में फैन फोल्लोविंग बढ़ाने के लिए लोग अपने आस पास के लोगों को असहज कर देते है। आये दिन हम कई ऐसी रील्स देखते है जिनसे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर खासकर जो युवक अपना जलवा दिखाने के लिए युवतियों पर कमेंट करते है और फिर वीडियो बना अपने सोशल अकाउंट पर अपलोड कर देते है उनपर शिकंजा कस रही है।

ऐसे ही एक मामले पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।

युवक टेडी बियर का मास्क लगाकर बाइक चलते हुए स्कूल की छात्राओं पर कमेंट करते हुए वीडियो बना उसे अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर अपलोड करता है। पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर किया। वहीं पुलिस इस तरह की वीडियो बनाने वाले अन्य युवकों की भी तलाश में जुटी हुई है।

Image

जानकारी अनुसार पुलिस को लगातार युवक की शिकायत मिल रही थी कि एक युवक रोज़ाना अपने यू ट्यूब चैनल पर पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए स्कूल से आती जाती छात्राओं के आसपास ही वीडियो बनाया करता था। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए में पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी की, जिसके बाद पुलिस ने वायरल हो रहे वीडियो में युवक की पहचान करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।

सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने चेतावनी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे काम करने वाले अन्य युवकों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा साथ ही अगर यूट्यूब पर रील बनाने वाले युवक गलत काम करेंगे तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button