उत्तराखंडस्वास्थ्य

रुड़की: ग्रामीण क्षेत्रों में तेज़ी से फ़ैल रहा संदिग्ध बुखार, एक हफ्ते में 7 लोगों की मौत

एक माह से बादशाहपुर, पदार्था, नसीरपुर कलां आदि ग्रामीण क्षेत्रों में फ़ैल रहे संदिग्ध बुखार के कारण कई लोगो की हुई मौत।

एक माह से बादशाहपुर, पदार्था, नसीरपुर कलां, एकड़ कलां, बहादरपुर जट आदि गांवों के क्षेत्रों में इन दिनों संदिग्ध बुखार से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आलम यह है कि पिछले चार पांच दिनों में हर दिन कोई न कोई भुखार से पीड़ित व्यक्ति दम तोड़ रहा है।

वही अब बुधवार की रात से बृहस्पतिवार दोपहर के बीच बुखार से पीड़ित एक महिला और दो बच्चों ने दम तोड़ दिया। एक सप्ताह के भीतर लगभग सात लोगों की जान बुखार से चली गई है। नसीरपुर कलां की ग्राम प्रधान गुलनाज अंसारी ने बताया कि पिछले कई दिनों से यह लोग बुखार से पीड़ित थे और इनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था लेकिन बुधवार को गांव के मंजनू की पत्नी जमातून (50) और घनश्याम के बेटे सन्नी (13) की बुखार से मौत हो गई है। इसके अलावा, पदार्था के इसरार की 10 वर्षीया बेटी साहिला की भी बुखार से मौत हो गई।

इन दिनों नसीरपुर कलां में संदिग्ध बुखार से हो रही मौतों से हर कोई डरा हुआ है परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। एक माह के भीतर बादशाहपुर, पदार्था, नसीरपुर कलां, एकड़ कलां, बहादरपुर जट आदि गांवों में कई लोग बुखार से पीड़ित हैं। एक माह के भीतर पथरी क्षेत्र में बुखार से नवीन सैनी निवासी बादशाहपुर, नवाब व आहिल निवासी नसीरपुर कलां, सुमेर चंद निवासी एकड़ कलां और पप्पू कश्यप व पवन कुमार निवासी बहादरपुर जट की भी मौत हो चुकी है।

पूरे क्षेत्र में बढ़ते इस संदिग्ध बुखार से इस कदर दहसत फैली हुई है कि कोई भी व्यक्ति दूसरे क घर जाने से डर रहा है सभी अपने अपने घरो में कैद हो रहे है। ग्रामीणों ने आला अधिकारियो से स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगवाने की मांग की है साथ ही गांवों में कीटनाशक दवा का छिड़काव की भी मांग भी की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button