उत्तराखंडदुर्घटनाहरिद्वार

रुड़की: जंगल में लकड़ी बीनने गए ग्रामीण पर हाथी ने किया हमला, पटक पटककर ले ली जान

बुग्गावाला थाना क्षेत्र के धौलखंड रेंज में जंगलों में लकड़ी बीनने गए एक व्यक्ति को हाथी ने पटक पटक कर मार डाला। उसके साथ गए उसके भाई और कुछ महिलाओं ने भाग कर अपनी जान बचाई।

राजाजी नेशनल पार्क के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के धौलखंड रेंज के जंगलों में एक व्यक्ति अपने भाई और कुछ महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गया था। लकड़ी बीनते ही अचानक से वहां हाथी आ धमका और जमकर उत्पाद मचाया। हाथी ने व्यक्ति को पटक पटक कर मार डाला जबकि उसके भाई और साथ आई महिलाओं ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।

मिली जानकारी के अनुसार इकबाल (50) निवासी बंदरजूड़ वर्ष सोमवार की शाम को अपने अपने भाई अय्यूब एवं कुछ महिलाओं के साथ राष्ट्रीय राजाजी पार्क के धौलखंड रेंज के जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गया था। जब सब अपने घर की ओर जा रहे थे तो तभी पीछे से आये हाथी ने अचानक ही इकबाल को अपनी सूंड में लपेटकर जमीन पर पटक पटककर मार डाला। साथाये भाई ने शोर भी मचाया लेकिन हाथी ने उसे नहीं छोड़ा और मार डाला। शोर सुनकर आसपास काम कर रहे अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे और पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी।

सुचना पर पहुंचे बुग्गावाला थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि मृतक मेहनत मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाता था। उसकी मौत से गांव में शोक छाया है। साथ ही उन्होंने सभी से यह अपील करी है कि जंगलों के जायदा भीतरी हिस्से में न जाएं।

धौलखंड रेंज में इन दिनों हाथियों का जबरदस्त आतंक है। वन क्षेत्र से बाहर निकलकर हाथी ग्रामीणों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में वहां आसपास के क्षेत्र में हाथियों के आंतक से लोगों के बीच दहशत का माहौल है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button