रुड़की के आर्मी इंटेलिजेंस ने फ़र्ज़ी सैन्यकर्मी बने युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की गिरफ्त्तारी एमएच तिराहे से की गई है। जानकारी मुताबिक सेना को शिकायत मिली थी कि आरोपी युवक खुद को सैन्यकर्मी बताकर सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो अपलोड करता रहता है। साथ ही उसने अपने परिजनों और दोस्तों को भी यह बता रखा था कि वह सेना में भर्ती हो गया है और उसकी वर्तमान तैनाती रुड़की में है। सेना की टीम आरोपी को पकड़कर सिविल लाइंस कोतवाली पहुंची।
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में उसके पास से कमरे से सेना की वर्दी समेत अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं। साथ ही उसके मोबाइल काे कब्जे में लेकर जांच की। इसमें पता चला कि इंस्टाग्राम पर उसने अपनी कई वीडियो और फोटो सेना की वर्दी में अपलोड कर रखी हैं। पुलिस लगातार युवक से गहनता से पूछताछ कर रही है। उसके संपर्क में कौन-कौन थे, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, स्थानीय एलआईयू की टीम ने भी आरोपी युवक से पूछताछ की।
पुलिस से पूछताछ में उसने बताया कि वह आठ महीने से रुड़की के गणेशपुर में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। उसने अपने गांव के युवाओं को भी खुद को सेना में भर्ती होना बताया था। और जब भी वह रुड़की से जब घर जाता तो युवाओं को सेना की ट्रेनिंग देता था। उसके इस झूठ को सभी ने सच माना और युवा भी बड़ी संख्या में युवा भी उनसे सैन्य ट्रेनिंग लेने पहुंचते थे।