राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिन के उत्तराखंड दौरे पर थी और उन्होंने आज राजधानी देहरादून में राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग भी किया। उनके देहरादून प्रवास के दौरान उम्मीद तो की जारी रही थी की शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी पर कुछ लुटेरों ने इसे “आपदा में अवसर” समझकर फिल्मी स्टाइल में राजपुर रोड स्थित रिलायंस के ज्वैलरी शोरूम को लूट लिया। सिर्फ इतना ही नहीं बदमाश मित्र पुलिस को ठेंगा दिखते हुए निकलने में भी कामयाब हो गए ।
घटना गुरुवार की है जब राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित रिलायंस के ज्वैलरी शोरूम में 10 मिनट में लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। खबरों के अनुसार बदमाश कार में सवार होकर आए थे। सुबह साढ़े दस बजे शोरूम खुलने के बाद शोरूम में पांच लोग ग्राहक बनकर आए और देखते ही देखते पूरी फिल्मी स्टाइल में गन प्वाइंट पर कर्मचारियों को बंधक बना लिया।
इसके बाद उन्होंने शोरूम के कर्मचारियों को पेंट्री में बंद कर दिया और उन सभी के हाथ रस्सी से बांध दिए । लगभग 10 मिनट तक बदमाशों ने शोरूम के अंदर करोड़ों रुपए के हीरे और सोने के जेवरात की लूटपाट की और फिर फरार हो गए ।
यह घटना तब हुई जब राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर देहरादून शहर हाई अलर्ट पर था, उसके बाद भी शहर के मुख्य इलाके में दिन दहाड़े हुई इस घटना से हड़कंप मच गया है । हाई अलर्ट के बावजूद बदमाशों का चोरी करके निकल जाना आश्चर्य जनक है ।
हालांकि पुलिस ने अब नाकेबंदी करने दावा किया है मगर घटना को हुए काफी समय बीत जाने को देखते हुए उनका राज्य की सीमा से बाहर निकल जाने का अंदेशा जताया जा रहा है ।