उत्तराखंड में सड़क हादसों से बढाई चिंता: हादसों में पिछले साल के मुकाबले 24 फीसदी की उछाल
देहरादून- उत्तराखंड में सड़क हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है आलम ये है की पिछले साल के मुकाबले इन आंकड़ों में लगभग 24 फीसदी की जोरदार उछाल देखी गई है ये आंकड़ा पहाड़ी क्षेत्रों में ज्यादा है इससे प्रशासन की नींद उडी हुई है, प्रशासन इन आंकड़ों को कम करने का भरसक प्रयास कर रहा है लेकिन ये आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं |
क्या कहते हैं आंकडें ?
साल 2021 के जून प्रदेश में सड़क हादसों के मामले करीब 659 थे वहीँ इस साल ये आंकड़ा बढ़कर 821 हो गया है | पिछले वर्ष हादसों में मृतकों की संख्या 399 थीं वहीँ इस साल ये आंकड़ा बढ़कर 533 हो गया है |
अगर राज्य के मैदानी या शहरी क्षेत्रों को छोड़ दिया जाये तो पहाड़ी इलाकों में प्रवर्तन अधिकारियों की भारी कमी है इस कारण से वाहन चालकों को चेताना मुश्किल हो जाता है और ऐसे हादसे हो जाते हैं |
सड़क हादसों की बढती संख्या को देखते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सड़क सुरक्षा परिषद् का गठन किया ताकि हर जिले में बढ़ते सड़क हादसों को कम से कम 10 प्रतिशत तक कम किया जा सके |