उत्तराखंडदुर्घटनापुलिस

Road Accident: हल्द्वानी सड़क दुर्घटना में दंपति की मौत, बेटी गंभीर

हल्द्वानी से रुद्रपुर वाले रास्ते पर कार दुर्घटना में स्क्रैप कारोबारी पति और पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है।

Road Accident: उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा। हर दिन कोई न कोई सड़क हादसे का शिकार हो रहा है और कोई न कोई इन हादसों में अपनी जान गंवा बैठता है। सड़क दुर्घटना का एक और मामला सामने आ रहा है हल्द्वानी से जहां हल्द्वानी-रुद्रपुर रोड पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरा गई। कार में सवार रुद्रपुर निवासी स्क्रैप कारोबारी और उसकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है।

Road Accident: दंपति की मौत, बेटी घायल

सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण कार की तेज़ रफ़्तार बताई जा रही है। जिस कारण कार अनियंत्रित हो गयी और सड़क से नीचे उत्तर गई। तेज रफ्तार कार टांडा जंगल में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटी बुरी तरह घायल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल ले गई।

अस्पताल में चिकिस्तकों ने दंपति को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनकी बेटी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़े: https://voiceofuttarakhand.com/this-actor-became-victim-of-an-accident-during-the-shooting-of-vidaamuyarchi-movie/

Road Accident: बहन के घर जा रहा था परिवार

मिली जानकारी मुताबिक रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर निवासी जहूर अहमद (50 वर्ष) स्क्रैप का कारोबार करते हैं। वह अपनी पत्नी राशिदा (48 वर्षीय) और 24 वर्षीय बेटी निदा के साथ घर से नैनीताल में रहने वाले रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकले थे। जैसे ही वह टांडा जंगल में एस मोड़ और बेलबाबा के बीच ही पहुंचे तभी कार अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़े: https://voiceofuttarakhand.com/fruits-for-summer-these-fruits-will-keep-you-hydrated-in-the-scorching-summer/

Road Accident: हादसे के कारणों की हो रही जांच

दुर्घटना की सूचना आनन-फानन में राहगीरों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल ले गई। टीपीनगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में दो लोगों की मृत्यु हो गई। कार सवार रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button