उत्तराखंडदुर्घटनास्वास्थ्य

ऋषिकेश: वर्ल्ड ट्रामा सप्ताह का शुभारंभ , सीएम आवास के लिए रवाना हुआ ट्रामा रथ

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए एम्स ऋषिकेश में आज वर्ल्ड ट्रामा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्देश्य लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है की किस प्रकार सड़क दुर्घटना में घायल मरीज़ को चिकिस्ता प्रदान किया जाए।

उत्तराखंड (uttarakhand) एम्स ऋषिकेश से आज वर्ल्ड ट्रामा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के दौरान होने वाली मृत्यु दरों को कम करना है। एम्स ऋषिकेश(aiimsrishikesh) से ट्रामा रथ को देहरादून मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना किया। इस दौरान सप्ताह भर तक जन जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ट्रामा रथ को देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना करेंगी। उन्होंने बताया कि यह रथ सप्ताह भर तक राज्य के विभिन्न कॉलेजों और अस्पतालों में जाकर आघात चिकित्सा के प्रति लोगों को जागरूक कर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रक्षिक्षित करेगा।

वर्ल्ड ट्रामा डे कार्यक्रम के आयोजन सचिव और एम्स के ट्रामा सर्जन डा. मधुर उनियाल ने बताया कि पहले दिन राज्य के मुख्यमंत्री ट्रामा रथ को रवाना करेंगे। जबकि 16 अक्टूबर को राज्यपाल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान के दौरान ट्रामा रथ में मौजूद ट्रामा विशेषज्ञ व डॉक्टर्स राज्य के विभिन्न स्कूलों और अस्पतालों में पंहुचकर हेल्थ केयर वर्करों, छात्र-छात्राओं और आम लोगों को ट्रामा के प्रति जागरूक कर उन्हें आघात चिकित्सा का प्रशिक्षण देंगे। ट्रामा रथ का मुख्य उद्देश्य राज्य में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान होने वाली मृत्यु दर को कम करना है।

कार्यक्रम में जन-जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटकों आयोजन, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिताएं, स्कूल हेल्थ कार्यक्रम, एडवांस्ड ट्रामा लाईफ सपोर्ट कोर्स, रक्तदान कार्यक्रम, मास केजुवल्टी पर माक ड्रिल का आयोजन, ट्रामा साईकिल रैली और फस्ट रेस्पोन्डर ट्रैनिंग कोर्स आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

ट्रामा रथ के कारण कई लोगो को यह सीख मिलेगी की किस प्रकार सड़क दुर्घटनाओं(roadaccident) में आघात चिकिस्ता का उपयोग किया जा सकता है। कई बार देखा गया है कि सड़क पैर दुर्घटना होते ही कभी कभार मरीज़ समय पर इलाज न मिलने के कर्नाड वही डीएम तोड़ देता है ऐसे में आस पास के लोगों को इस बात की जानकारी जरूरी होनी चाहिए की किसी घायल व्यक्ति का इलाज़ किस प्रकार किया जाता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button