कल रात्रि ऋषिकेश में कुछ अज्ञात लोगों और स्थानीय व्यक्ति के साथ हुई झड़प और फायरिंग के मामले पर दून पुलिस द्वारा एक्शन मोड़ पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को घटना होने के 12 घंटे के अन्दर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या था मामला :
स्थानीय निवासी दीपक जायसवाल द्वारा पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसमें उसने बताया की रात को वह मण्डी से सब्जी खरीदकर अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी चन्द्रभागा पुल के पास खडी एक कार की पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति द्वारा शीशा खोलकर बाहर की ओर बिना देखे ही थूक दिया जो उनके ऊपर गिरा, उक्त व्यक्ति को टोकने पर उसके द्वारा वादी के साथ गाली-गलौच की गई तथा गाडी मे बैठे अन्य लोगों द्वारा हॉकी, लोहे की रॉड तथा बन्दूक से उसके ऊपर हमला कर दिया तथा जान से मारने की नियत से उसके ऊपर पिस्टल से फायर करते हुए मौके से भाग गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश को तत्काल घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कडे निर्देश दिये गये।
ऐसे पकड़े गए आरोपी :
ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं वाहन बरामद की हेतु टीम गठित कर चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम ने घटनास्थल के पास घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर, सीसीटीवी कैमरे की सहायता से जानकारियां एकत्रित की गयी। छानबीन करने पर गाड़ी का पता श्रीनगर गढवाल मार्ग पर मिला। जिस पर जल्द ही टीम को श्रीनगर गढ़वाल मार्ग पर रवाना करते हुए सभी वाहन सवार चारों व्यक्तियों 01: समरजीत तेवतिया, 02: हिमांशु, 03: दिलीप भुरान तथा 04: रियांश ढाका को तीन धारा टिहरी गढ़वाल के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से झगडे में प्रयोग की गई 02 हॉकी स्टिक, 01 स्टम्प बरामद किया गया।
पूछताछ पैर पता चला की सभी श्रीनगर गढ़वाल के छात्र है और घटना में फायरिंग करने के बाद डर के कारण पिस्टल और कारतूस चंद्रभागा पुल से 200 मीटर आगे एक कूड़ेदान के पास फेंख दिए गए थे। जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर उक्त देसी पिस्टल व 03 जिंदा कारतूस को चन्द्रभागा पुल के पास से बरामद किया गया।