करीब 13 दिनों से घर से लापता युवती का अधजला शव जंगल में मिला है। ढालवाला निवासी विनीता भंडारी (21) जो की चार दिसंबर से अपने घर से लापता थी उसका शव देहरादून हाईवे रोड से लगे जंगलो में करीब 200 मीटर अंदर अधजली अस्वथा में मिला।
विनीता के पिता ने मुनि की रेती थाने में अपनी बेटी की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने विनीता की छानबीन शुरू कर दी थी। CCTV फुटेज की जांच के आधार पर चार दिसंबर को ही अपने घर से नटराज चौक के पास अकेले ही देहरादून की और जाती दिखी थी। जिसके कुछ देर बाद ही उसका मोबाइल होने भी स्विच ऑफ हो गया। काफी छानबीन के बाद पुलिस को जंगलों में किसी के शव मिलने की सुचना मिली जिसके बाद शव की शिनाख्त की गयी तो उसकी पहचान विनीता के ही रूप में हुई।
प्रेमी हुआ गिरफ्तार
पुलिस द्वार दी हुई जानकारी अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा माना है। माना जा रहा है कि प्रेमी से शादी पर घरवालों के इंकार के चलते भी यह कदम उठाया जा सकता है। शादी के लिए मना करने पर युवती ने स्वयं पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या की। वहीं मृतिका के पिता का कहना है उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी अर्जुन रावत को गिरफ्तार कर लिया गया है। फ़िलहाल पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।