ऋषभ पंत एक्सीडेंट अपडेट : ऋषभ की तबियत में सुधार, सीएम धामी करेंगे जान बचाने वालों को सम्मानित
देहरादून : इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत की तबियत में सुधार हो रहा है, लेकिन उन्हें फिलहाल देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में ही भर्ती रहना होगा। इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंग धामी ने ऋषभ की जांच बचाने वालों को संमंति करने की बात कही है।
दरअसल, सीएम धामी ने कहा कि 26 जनवरी को ऋषभ की जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर, कंडक्टर को सम्मानित किया जाएगा। ऋषभ का हाल जानने सीएम धामी रविवार को मैक्स अस्पताल पहुंचे।
जानकारी दते हुए सीएम धामी ने बताया कि ऋषभ के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा है। जिसको लेकर उनके परिजन भी इलाज से संतुष्ट हैं।
उन्होंने चिकित्सकों से बातचीत भी की। डोक्टरों का कहना है कि आने वाले दो दिनों में ऋषभ के स्वास्थ्य में और सुधार आएगा।उन्होंने बताया कि पीठ में काफी चोटें आने से ऋषभ को ज्यादा दर्द का सामना करना पड़ रहा है।
साथ ही ऋषभ ने उनकी जान बचाने वालों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने सीएम से बातचीत भी की, ज्सिमे उन्होंने बताया कि उन्हें कार चलाते समय कुछ गड्ढ़ा या काली चीज दिखी। इसकी वजह से कार बेकाबू हो गई।
और अब सीएम धामी ने ये कहा कि चूंकि, रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टर ने दुर्घटना के बाद तत्काल कदम उठाते हुए गंभीर रूप से घायल ऋषभ की मदद की है।
इसलिए गुड समेरिटन योजना के तहत पुलिस हरियाणा रोडवेज के ड्राईवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत सिंह को 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा।