Uttarkashi Tunnel Collapse Update: रेस्क्यू ऑपरेशन आज शाम तक पूरा होने की उम्मीद, धामी ने की सुरंग में फंसे श्रमिकों से बात
उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में हुए हादसे में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने अंतिम चरण में है। उम्मीद की जा रही है कि गुरुवार शाम तक सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।
उत्तरकाशी में 12 नवंबर को हुए सुरंग हादसे में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन आज शाम तक पूरा होने की उम्मीद है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल अधिकारियों के मुताबिक, आखिरी पाइप को वेल्ड किया जा रहा है। अगर कोई बाधा न आई तो शाम तक ऑपरेशन पूरा हो जाएगा। पाइप पार होने के बाद पहले सेना के जवान उसका निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पहियों वाले स्ट्रेचर से श्रमिकों को बाहर निकाला जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने गुरुवार को सुरंग में फंसे श्रमिकों से बात की और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी तरह सुरक्षित बाहर लाने के लिए पूरी टीम कोशिश कर रही है। धामी ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी कुछ ही घंटे बाकी हैं। उन्होंने मजदूरों से कहा कि वह अपना हौसला बनाए रखें और किसी भी तरह की चिंता न करें।
उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल में फँसे श्रमिक भाइयों से बातचीत… pic.twitter.com/4E5uzLZu7t
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 23, 2023
इससे पहले केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी आज उत्तरकाशी पहुंचे। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुरंग का दौरा किया और रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की। धामी ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फँसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु चल रहे बचाव कार्यों में पिछले 11 दिनों से बेहतर समन्वय एवं समर्पण भाव के साथ कार्य कर रही केंद्रीय एजेंसियों व प्रदेश प्रशासन के सदस्यों एवं अथक परिश्रम के साथ कार्य कर रहे श्रमिकों से भेंट… pic.twitter.com/Q4Ioo0BOJN
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 23, 2023
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम धामी से फोन पर बात की और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। उन्होंने श्रमिकों के सुरक्षित बाहर आने की कामना की।
रेस्क्यू ऑपरेशन में देश-विदेश से आई मशीनों और विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। इस ऑपरेशन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की नजर है।