उत्तरकाशीउत्तराखंड

उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग में जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, देंखें अब तक का अपडेट

उत्तरकाशी सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में हुए हादसे में अंदर फंसे 40 मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन आज छठवें दिन भी जारी है। बचाव कार्य पर प्रधानमंत्री कार्यालय भी लगातार अपनी नजर बनाए है।

उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में आए भूस्खलन से अंदर 40 मजदूरों को फंसे 5 दिन हो गए है और आज 6 दिन पर भी लगातार वहां पर रेस्क्यू का काम जारी है, अंदर फंसे श्रमिकों से लगातार बात की जा रही है उनको आस्वाशन दिया जा रह है, वही उन्होंने भी अंदर सुरक्षित होने की बात तो कही है लेकिन वह भी जल्द से जल्द बाहर आने की आस लगाए हुए है। सुरंग में लगातार निरीक्षण किये जा रहे है। पीएम मोदी भी खुद दूरभाष के जरिए जानकारी ले रहे है।

बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) ने भी सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की अलग से गहन जांच होगी। वर्तमान में पहली प्राथमिकता सुरंग में फंसे लोगों को बचाना है। उन्होंने बचाव कार्य दो से तीन में पूरा कर लेने की बात कही है। रेस्क्यू ऑपरेशन के प्रभारी कर्नल दीपक पाटिल व एनएचआईडीसीएल के निदेशक अंशु मनीष खल्को ने उन्हें निर्माणाधीन सुरंग व रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी दी। उन्होंने सुरंग के अंदर जाकर भी भूस्खलन वाली जगह का निरीक्षण किया। इस दौरान वीके सिंह ने कहा कि सुरंग के अंदर फंसे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकालना पहली प्राथमिकता है।

वही रेस्क्यू की शुरुवात में अंदर मलबा गिर रहा था जिसके लिए मशीन से ड्रिलिंग कर लोगों को बचाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन पुरानी मशीन में कुछ रुकावट आने के कारण नई मशीन लगाई गई है, जिसकी पावर और स्पीड पुरानी मशीन से ज्यादा है। रेस्क्यू टीम की पूरी कोशिश है कि यह रेस्क्यू कार्य जल्द खत्म हो जाए।

कांग्रेस ने लगाए राज्य सरकार पर आरोप

5 दिन होने के बाद भी सिलक्यारा की सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को बचाने के लिए सरकार द्वारा प्लान दर प्लान बनाएं जाने पर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। उनका कहना है की एक हफ्ता होने को आया है लेकिन मजदूर बाहर की आबोहवा में चैन की सांस नहीं ले पाए। कांग्रेस का आरोप है कि इस पूरे मामले में बड़ी लापरवाही बरती गई।

वही बाहर अपनों के इंतज़ार की राह देख रहे परिजनों का भी सब्र का बाँध टूट रहा है वह लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में ढिलाई बरतने की बात कर रहे है। जिसको लेकर उन्होंने सुरंग के बहार प्रदर्शन भी किया था।

पीएमओ भी रख रहा हर पल की अपडेट

सुरंग में फंसे 40 मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) भी लगातार नजर बनाए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभियान की प्रगति का लगातार अपडेट ले रहे हैं। सीएम धामी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा की सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता मजदूरों की सकुशलता वापसी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button