रिलायंस ज्वेल्स डकैती: पुलिस को मिले ठोस सबूत, गैंग चिन्हित, गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी
राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स में हुई 20 करोड़ की डकैती के मामले में पुलिस को ठोस सबूत मिले हैं। पुलिस ने डकैती में शामिल गैंग को चिन्हित कर लिया है। गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें कई स्थानों पर दबिश दे रही हैं।
राज्य स्थापना दिवस के दिन देहरादून के राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स डकैती मामले में पुलिस को ठोस सबूत मिले हैं। पुलिस ने डकैती में शामिल गैंग को चिन्हित कर लिया है और अन्य राज्यों में दबिश देकर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि डकैती में उपयोग की गई कार 6 माह पूर्व आगरा से लूटी गई थी। पुलिस ने इस कार को बरामद कर लिया है और उसकी फोरेंसिक जांच में पता चला है कि कार में वेल्डिंग कर के हथियारों को छुपाने के लिए एक सीक्रेट बॉक्स बनाया गया था, जिससे वह पुलिस चेकिंग से बच सके ।
पुलिस ने बताया कि डकैती में शामिल गैंग ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उड़ीसा आदि राज्यों में भी इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक, घटना में शामिल गैंग ने कई महीनों पहले ही इसकी योजना बनाई थी। गैंग ने घटनास्थल की कई बार रैकी भी की थी।
इस बड़ी डकैती को जल्दी सुलझाने के लिए पुलिस ने दून पुलिस की एक टीम को आगरा भेजा है और सीनियर अफसर के नेतृत्व में इस गैंग के स्थान की तात्कालिक जाँच की जा रही है। इसके अलावा, गैंग के संबंधित राज्यों में की गई बड़ी घटनाओं की भी जाँच हो रही है।
पुलिस का अनुरोध
पुलिस ने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि इस मामले को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस को किसी भी गैंग को पकड़ने में दक्षता हासिल है और वह जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश करेगी।