चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण को नहीं करना पड़ेगा इंतजार
देहरादून- चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी अब पंजीकरण को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। श्रद्धालु इंतजार के साथ-साथ परेशान भी हो रहे थे। जोकि अब नहीं होना पड़ेगा। ऋषिकेश में पांच हजार, हरिद्वार के लिए दो हजार पंजीकरण स्लाट जारी किए गए हैं। नई व्यवस्था से ऋषिकेश में विभिन्न स्थानों पर रुके श्रद्धालुओं का बैकलाग समाप्त हो गया है। टोकन व्यवस्था के के तहत श्रद्धालुओं को धर्मशाला में ही टोकन वितरित कर दिए गए। आपको बता दें कि चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से दो दिन पहले टोकन व्यवस्था जारी की गई थी। जिसके बाद ही इनका पंजीकरण किया जा रहा है। ऋषिकेश में धीरे-धीरे यात्रियों का बैकलाग समाप्त होता जा रहा है। प्रशासन की ओर से श्री भरत मंदिर इंटर कालेज, वेडिंग प्वाइंट और धर्मशाला में ठहरे यात्रियों के लिए उसी स्थान पर टोकन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। टोकन प्राप्त करने वाले को पंजीकरण लाइन में खड़ा किया जा रहा है। बताया जा रहा है चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के पंजीकरण को हरिद्वार में व्यवस्था शुरू होने पर प्रशासन ने हरकी पैड़ी क्षेत्र के चमगादड़ टापू पर श्रद्धालुओं के लिए शेड की व्यवस्था की है। शासन ने हरिद्वार में 2000 श्रद्धालुओं के पंजीकरण किए जाने की व्यवस्था की है। बता दें इसके निमित्त जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया। इसके साथ ही प्रशासन ने यहां पर श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी और अस्थायी शौचालय की भी व्यवस्था की है।