केदारनाथ पुनर्निर्माण : प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जानी प्रगति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केदारनाथ धाम में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस वर्चुअल बैठक में शामिल हुए। बैठक की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने केदारनाथ और बदरीनाथ धामों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति जानी तथा जरूरी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धाम में चल रहे कार्यों को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बताया कि केदारनाथ में प्रथम चरण के पुननिर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा द्वितीय चरण में 188 करोड़ रूपये के 21 कार्य किये जा रहे हैं, जिनमें से तीन पूरे हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 6 काम दिसम्बर 2022 तक पूर्ण हो जाएंगे तथा बाकी 12 कार्यों को जुलाई 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैठक के दौरान कहा कि भविष्य में केदारनाथ और बद्रीनाथ धामों में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ेगी उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम के निकटवर्ती स्थानों को भी आध्यात्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इनमें स्थानीय कल्चर एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर ईकोनॉमी का अच्छा मॉडल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ एवं बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों से भी अधिक से अधिक सहयोग लिया जाए। उन्होंने रकारी व्यवस्थाओं के साथ जन सहयोग की जरूरत पर भी बल दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों को दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। धामी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से केदारनाथ धाम आने का अनुरोध किया है। गौरलतब है कि कोरोना काल के बाद शुरू हुई चारधाम यात्रा में इस बार रिकार्डतोड़ संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस साल अभी तक 35 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर चुके हैं।