धन सिंह रावत बोले सरकार की कोशिश है कि छात्रों को डिग्री मिलने के साथ ही रोजगार की भी व्यवस्था की जाए
धन सिंह रावत बोले सरकार की कोशिश है कि छात्रों को डिग्री मिलने के साथ ही रोजगार की भी व्यवस्था की जाए
एंकर: रामनगर पहुंचे शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का लाभ उत्तराखंड को मिलेगा उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत मातृ भाषा में पढ़ाई होगी। बच्चा किसी भी विषय का चयन कर सकता है। खास बात यह है कि बच्चे को विकल्प आधारित शिक्षा, रोजगारपरक व भारतीय ज्ञान पंरपरा आधारित शिक्षा मिलेगी। वहीं, पेपर लीक प्रकरण में उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा।रविवार को मंत्री रावत पीएनजी महाविद्यालय में बहूद्देश्यीय क्रीड़ा भवन के लोकार्पण के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कालेजों में 180 दिन पढ़ाई सुनिश्चित की जाएगी। सरकार की कोशिश है कि छात्रों को डिग्री मिलने के साथ ही रोजगार की भी व्यवस्था की जाए। इसके लिए तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। बाद में पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने पेपर लीक मामले में कहा कि किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा।
भाजपा सरकार जीरो टालरेंस पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पारदर्शी नियुक्तियां हुई हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराना विश्वविद्यालय का काम है। सरकार की ओर से इसमें कोई मनाही नहीं है।