पड़ोसी ने दो लाख रुपए में युवती को बेचा, जबरन कराई शादी
हरिद्वार में एक युवती को 2 लाख रुपये में बेचा : खरीददार ने पहले की शादी फिर किया बलात्कार
हरिद्वार के सिडकुल में एक युवती कुछ समय से फैक्ट्री में काम कर रही थी। झांसा देकर एक आदमी अपने साथ सहारनपुर ले जाता है और 2 लाख रुपए में बेच देता है।
कहा जा रहा है कि लड़की मुस्लिम समुदाय से थी और खरीददार हिन्दू। लड़के ने उससे पहले हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार शादी की फिर कई महीनों तक उसे बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
युवती का आरोप है कि लड़का उसे अनजान जगह पर ले गया और उससे शादी की फिर बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। किसी तरह एक दिन युवती वहां से भाग गई और पुलिस के पास गई जहां पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं कि इसके बाद युवती सीधे डीआईजी गढ़वाल के पास गई और उन्हें पूरा मामला समझाया और मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।