ट्रेंडिंगदेशधर्म-संस्कृति

Ram Mandir: क्रिकेट जगत के इन खिलाड़ियों को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता

राम नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होने वाला है। इस दिन के लिए देशभर में सभी लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। आइए जानते है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता क्रिकेट जगत में किन खिलाड़ियों को मिला है।

राम आएंगे, मेरे सरकार आए है, नगरी हो अयोध्या सी इन भजनों से पूरा देश गूंज रहा है। 22 जनवरी को राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर(ram mandir invitation card) प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होने वाला है। पूरी अयोध्या को इस ऐतिहासिक क्षण के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है। राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता बॉलीवुड के साथ-साथ खेल जगत में भी दिया गया है।

क्रिकेट जगत से खिलाड़ियों को मिला न्योता

क्रिकेट जगत से बड़े खिलाड़ियों(ram mandir cricketers invitation)को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समारोह का न्योता दिया गया है। भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले महेंद्र सिंह धोनी और भारत के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए न्योता दिया गया है। बता दे कि इनमें से कौन-कौन अयोध्या जाएगा। इस पर किसी बात की पुष्टि नहीं हुई है।

आज से शुरू हो चुकी है राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की रस्में

राम मंदिर(ram lala mandir) समारोह की रस्में आज से ही शुरू हो चुकी है। 22 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे से 1:00 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा की समारोह रहेगा। इस ऐतिहासिक दिन के लिए 150 देशों के भक्त मौजूद रहेंगे। आम जनता के लिए जरूरी जानकारी है, 21 जनवरी और 22 जनवरी को राम मंदिर आम जनता के लिए बंद रहेगा। वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से आम जनता का प्रवेश फिर से शुरू हो जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button