देशधर्म-संस्कृति

Rakshabandhan 2023: क्या इस वर्ष दो दिन मनाया जाएगा राखी का त्यौहार

इस बार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा। लेकिन इन दोनों में से कौन सा दिन सही रहेगा इसको लेकर लोगों में उलझन देखने को मिल रही हैं। यदि आप भी इन्ही में से एक है तो यह आर्टिकल आपकी सभी उलझनों को दूर करेगा।

Rakshabandhan 2023: इस वर्ष भाई-बहन के अटूट बंधन के त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर लोगों के बीच सही तारीख और शुभ मुहूर्त को लेकर भ्रम देखने को मिल रहा है। रक्षाबंधन(Rakshabandhan 2023) पर भद्रा का साया होने के कारण सही समय पर सूत्र बांधने की स्पष्ट जानकारी नहीं होने से लोगों को बहुत परेशानी हो रही हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किस दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्यौहार और कौन-सा मुहूर्त शुभ होगा। 

हिंदू धर्म में पंचांग का बहुत बड़ा महत्व होता है जिसके अनुसार सभी त्योहारों के शुभ-अशुभ मुहूर्त (Rakshabandhan Muhrat)का आकलन किया जाता है। इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया है और पंचक भी लगा हुआ है। भद्रा 30 अगस्त को प्रारंभ होगी और उसी दिन रात 9 बजे तक रहेगी। पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का त्यौहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा लेकिन भद्रा का साया होने की वजह से यह 31 अगस्त को भी मनाया जाएगा। 

Also Read: Panchang 22 August 2023: जानिए आज मंगलवार का पंचांग, शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल

30 अगस्त या 31 में से इस दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन

इस वर्ष रक्षाबंधन दो दिन 30 अगस्त या 31 अगस्त को मनाया जाएगा। लेकिन 31 अगस्त राखी बांधने के लिए ठीक समय है। इसलिए क्योंकि 30 अगस्त को सुबह से रात 9 बजे तक भद्रा लगी रहेगी।

रक्षाबंधन में राखी बांधने का उत्तम मुहूर्त 

30 अगस्त को भद्रा का साया होने की वजह से उस दिन रक्षाबंधन का त्यौहार नहीं मनाया जाएगा। 31 अगस्त को ब्रह्म मुहूर्त में 4 बजकर 29 मिनट से रक्षाबंधन का त्यौहार शुरू हो जाएगा। 31 अगस्त को सुबह से ही सुकर्मा योग और शतभिषा नक्षत्र रहेगा। यह दोनों शुभ योग होते है। 

Disclaimer: यहां मौजूद सूचना सामान्य जानकारियों पर आधारित है। इन मान्यताओं की पुष्टि के लिए संबंधित विशेषज्ञ से अवश्य सलाह लें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button