भजन लाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है । भाजपा विधायक दल की बैठक यह फैसला लिया गया । दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों ने विधायक दल की बैठक के बाद उनके नाम पर मोहर लगाई ।
भजन लाल शर्मा, जो भरतपुर के निवासी हैं, संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं और प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य कर रहे हैं। हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में उन्होंने जयपुर की सांगानेर सीट से पहली बार चुनाव लड़ा और विधायक बने । विधानसभा चुनावों में भाजपा ने मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजन लाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया था। जयपुर की सांगानेर सीट से पहली बार के विधायक शर्मा को भाजपा ने मुख्यमंत्री पद की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
इससे पहले आज दोपहर को राजस्थान के पर्यवेक्षक, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े, और सरोज पांडेय जयपुर पहुंचे और यहाँ पर विधायकों संग बैठक की । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राजनाथ सिंह से फोन पर बात की थी ।
राजस्थान में सीएम की रेस में वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ, गजेंद्र शेखावत, सीपी जोशी, दीया कुमारी, और राजवर्धन राठौड़ जैसे कई नामों की चर्चा थी, लेकिन अंत में भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद मिला।
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह, राजस्थान में भी भाजपा ने बिना सीएम चेहरे के विधानसभा चुनाव लड़ा था और विजय हासिल की थी । बीजेपी ने 200 सीटों में से 199 पर जीत हासिल की , जबकि कांग्रेस को 69 सीटें मिली थी।