ED के निशाने पर Raj Kundra, करोड़ों की प्रोपर्टी की जब्त
प्रवर्तन निदेशालय ने आज बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा की लगभग 98 करोड़ रूपए की संपत्ति जब्त की है। ईडी के निशाने पर शिल्पा शेट्टे और पति राज कुंद्रा बिटकॉइन घोटाले की वजह से आए है।
ED: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा प्रवर्तन निदेशायल के निशाने पर है। ईडी ने शिल्पा शेट्टी और पति राज कुंद्रा की करीब 98 करोड़ की संपत्ति जब्च कर दी है। इडी ने 6,600 करोड़ रुपए के बिटकॉइन पोंजी घोटाले में दोनों के खइलाफ एक्शन लिया है। ईडी ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जाँच के तहत अभिनेत्री के पुणे स्थित बंगले और इक्विटी शेयरों को जब्त कर लिया गया है। ईडी के मुताबिक, जब्त की गई संपत्तियों में मुंबई का जुहू स्थित फ्लैट है, जो शिल्पा शेट्टी के नाम पर है। वहीं, पुणे का बंगला राज कुंद्रा के नाम पर है। उसे भी जब्त किया गया है। इसके अलावा, जब्त संपत्ति में इक्विटी शेयर भी शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि इन संपत्तियों को जब्त करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत कुर्की आदेश जारी किया गया है।
Also Read: Salman Khan Firing मामले में क्राइम ब्रांच ने किया बड़ा खुलासा
झूठा दावा करके जमा किए बिटकाइन
ED ने महाराष्ट्र पुलिस और दिल्ली पुलिस की तरफ से वन वेरिएबल टेक पीटीई लिमिटेड और आरोपित दिवंगत अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिम्पी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसके बाद जाँच शुरू की गई थी। पूरा मामले यह है कि आरोपियों ने लगभग 8000 लोगों से हर महीने 10 प्रतिशत रिटर्न देने का झूठा वादा करके उनसे काफी बिटकॉइन जमा की थी।
Also Read: Eknath Shinde माफी मांगो X App पर कर रहा ट्रेंड, सीएम ने दिया ऐसा बयान
सभी आरोपियों ने लोगों से मिले बिटकॉइन को अपने निजी हित में बिटकॉइन माइनिंग के लिए किया था। इसको एक तरह की पोंजी स्किम कहते है। बिजनेसमैन राज कुंद्रा के पास इस घोटाले के प्रोसीड ऑफ क्राइम से 285 बिटकॉइन आए थे, जिनकी कीमत आज की तारीख में 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की है।