कावड़ मेले से 13 दिन में रेलवे को ढाई करोड़ का हुआ मुनाफा
हरिद्वार – रोशनाबाद कलेक्ट्रेट पहुंचे सदस्य रेल मंत्रालय भारत सरकार मनोज गौतम ने कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने का श्रय उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व हरिद्वार जिला प्रशासन को दिया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कावड़ मेला एक चुनौतीपूर्ण मेला था जिसको लेकर उत्तराखंड सरकार व जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्य कर के मेले को निर्विघ्न संपन्न कराया है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि 13 दिन चले इस कावड़ मेले में हरिद्वार रेलवे ने ढाई करोड़ का मुनाफा कमाया है। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कांवड़ मेले में बढ़ती भीड़ के दबाव को देखकर रेलवे द्वारा मेला स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई। जिससे हरिद्वार में कांवड़ यात्रियों की भीड़ को सुगम तरीके से लाया व ले जाया जा सके। जिसके चलते हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ढाई करोड रुपए की आमदनी रेलवे को हुई है। उन्होंने कहा कि आगे भी रेलवे के द्वारा इस तरह के आयोजनों को लेकर कई तरह के और विकल्प की तैयारियां की जा रही है, और उनको लेकर कार्य चल रहे हैं।