रेलवे अधिकारी ने बताई Telangana में हुए Charminar Express ट्रेन हादसे की वजह
नए साल की शुरुआत में ही देश में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। तेलंगाना में आज सुबह नौ बजे चारमीनार एक्सप्रेस की तीन बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे की वजह को लेकर दक्षिण मध्य रेलवे के CPRO राकेश कुमार ने जानकारी दी है।
आज सुबह करीब नौ बजे Telangana में Chennai-Hyderabad Charminar Express की तीन बोगियां पटरी से उतर गई थी। यह हादसा(telangana train accident) नामपल्ली रेलवे स्टेशन के पाcharminar expressस हुआ था। इस हादसे में पांच यात्रियों के घायल होने की खबर सामने आई है। हालांकि, यह ट्रेन हादसा बड़ा रूप ले सकता था लेकिन यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। बता दे कि यह टर्मिनल रेलवे स्टेशन है जहां ट्रेनें अपनी यात्रा समाप्त करती है। गनीमत रही की किसी भी यात्री की मौत नहीं हुई है।
इसलिए हुआ ट्रेन हादसा
दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों की दी हुई जानकारी के अनुसार घटना बुधवार सुबह करीब 9:15 बजे की है। जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो वो धीमी गति से चल रही थी और ये प्लेटफॉर्म के अंतिम छोर से आगे निकल गई। जिसके चलते ट्रेन की तीन स्लीपर बोगियां (S2, S3 और S6) पटरी से उतर गईं। अधिकारियों के मुताबिक, डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद लगे झटकों से 5 यात्री घायल हो गए।
जल्द होगी हादसे की जांच
दक्षिण मध्य रेलवे के जनसंपर्क पदाधिकारी (CPRO) राकेश कुमार की दी हुई जानकारी के अनुसार ट्रेन मंगलवार शाम चेन्नई से हैदराबाद पहुंची थी। इस घटना में ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े करीब 5 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घायल यात्रियों का पास के अस्पताल में इलाज हो रहा है। हादसे की वजह पर राकेश कुमार ने जानकारी दी कि ट्रेन को समाप्ति छोर से पहले रुकना चाहिए था, लेकिन ट्रेन आगे निकल गई। इस घटना की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।